साल का पहला सूर्यग्रहण चैत्र अमावस्या तिथि के दिन लगने जा रहा है।
बता दें कि अमावस्या तिथि पर लगने जा रहा साल का पहला सूर्यग्रहण पूर्ण होगा।
आइए जानते हैं नवग्रह से लेकर आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सोमवती अमावस्या से जुड़े कुछ आसान उपाय।
सोमवती अमावस्या पर पितरों के नाम से पांच तरह की मिठाई लेकर एक पीपल के पत्ते पर रख लें। इसके बाद इसे पीपल के पेड़ पर जाकर अर्पित करें
अमावस्या के दिन एक पीपल का पौधा लें और उसे कहीं सुनसान जगह पर जाकर लगा दें। हो सके तो कम से कम एक वर्ष तक इस पौधे की सेवा करें।
अमावस्या तिथि के दिन सूर्य ग्रहण के संयोग के चलते सूर्य पुराण का पाठ करना भी लाभकारी रहेगा।
अमावस्या तिथि के दिन कन्याओं और पांच ब्राह्मणों को खीर का भोग लगाएं। ऐसे करने से आपको धन प्राप्ति होगी।
अमावस्या पर बेल के पेड़ के नीचे स्नान करें और भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। साथ ही भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होगी।