Black Section Separator

दिव्या भारती के मौत के बाद सेट पर हुआ कुछ ऐसा, खड़े हो गए सबके रोंगटे 

sushma gupta,27mar24,india ground report

90 के दशक की दिग्गज और टेलेंटेड एक्ट्रेसेस में दिव्या भारती और श्रीदेवी का नाम सबसे टॉप पर आता है।

दिव्या भारती और श्रीदेवी ना सिर्फ एक जैसी दिखती थी बल्कि टैलेंट के मामले में भी एक दूसरे का तगड़ा कॉम्पिटिशन था।

'लाडला' फिल्म को रिलीज हुए 3 दशक हो गए हैं। और इस फिल्म में मेकर्स की पहली पसंद बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या भारती थी।

एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग 90% कर ली थी। लेकिन अचानक उनकी मौत की खबर ने लोगों को झकझोर दिया था।

इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड की दिग्गज और दिव्या भारती जैसी दिखने वाली अभिनेत्री को असाइन किया था।

जब एक्ट्रेस ने स्क्रिप पड़ी थी तो उन्होंने लाडला फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी।

वहीं जब दिव्या की मौत के 6 महीने बाद जब फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हुई तो सेट पर कुछ ऐसी दुर्घटना घटी जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे।

वहीं शूटिंग के दौरान अभिनेत्री दिव्या भारती जिस डायलॉग को बोलने में लड़खड़ाई थीं, उसी डायलॉग को बोलने में श्रीदेवी भी लड़खड़ा रहीं थी।

फिर उस वक्त लाडला फिल्म के क्रू मेंमबर्स ने शांति के लिए सेट पर नारियल फोड़कर शुद्धि की और गायत्री मंत्र का जाप करने लगे थे।