घर में खाली गमला रखने के अचूक फायदे,जानकर रह जायेंगे दंग
sushma gupta,15mar24,india ground report
वास्तु शास्त्रों में दिशाओं को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है।
वहीं आमतौर पर काफी सारे लोग सलाह देते हैं कि अपने घर में खाली गमला ना रखें।
हालांकि वास्तु शास्त्र में घर में एक जगह ऐसी बताई गई है जहां खाली गमला जरूर रखना चाहिए।
ऐसा करने से आपको कई ऐसे फायदे होंगे जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।
अगर आपका घर दक्षिण दिशा की ओर है या फिर कोई भी ऐसा कमरा जिसे दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए तो आप वहां पर एक खाली गमला लाकर रख दें।
वहीं खाली गमला घर में नेगिटिविटी क दूर रखता है। इसे घर के पूर्व या उत्तर दिशा में रखना अच्छा माना जाता है। ऐसा करने से पॉजिटिव एनर्जी आपके जीवन में आएगी।
खाली गमलें को अगर आप घर में सही दिशा उत्तर और पूर्व में रखते हैं तो ये आपके जीवन में धन और समृद्धि लाने में मदद करता है।