माघ पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आजमाऐं ये अचूक उपाय
by sushma gupta,23feb24,igr
शास्त्रों में बताया गया है कि पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सबसे शुभ मानी जाती है।
माघी पूर्णिमा की रात लगभग 12 बजे महालक्ष्मी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें एवं रात को ही घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक लगाएं।
इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में निवास करने लगती हैं।
माघी पूर्णिमा के दिन सुबह मां लक्ष्मी के मंदिर में जाएं और 11 गुलाब के फूल अर्पित करें।
गुलाब के फूल के उपाय
पूर्णिमा का दिन पितरों के तर्पण के लिए भी बहुत उत्तम माना गया है। इस दिन पितरों के निमित्त जलदान, अन्नदान, भूमिदान, वस्त्र एवं भोजन पदार्थ दान करने से उन्हें तृप्ति होती है।
पितरों को ऐसे करें प्रसन्न
था को सुनने से आपके घर से हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है और मां लक्ष्मी आपके घर में विराजती हैं।
सत्यनारायण भगवान की कथा
धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जरूरतमंदों को तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, मोदक, जूते, फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।