हिमालय की ये जड़ी बूटी,जो आपको रख सकता है सालों-साल जवां

by sushma gupta,25jan24,igr

हिमालय भारत की पहचान है जो अनगिनत प्राकृतिक जड़ी बूटियों से भरा है। लद्दाख, लाहुल-स्पीति और हिमाचल में मिलने वाला छरमा भी औषधीय गुणों से भरा है।

इसे सी बकथोर्न भी कहा जाता है और इस पौधे-झाड़ी के फल, पत्तों और बीजों से तेल निकाला जाता है। यह तेल स्किन पर लगाने और खाने के काम आता है।

दुनिया में मशहूर हैं छरमा के फायदे

छरमा का तेल बुढ़ापे की बीमारियों का खतरा कम करने के साथ झुर्रियां, ड्राई स्किन, खुजली और झाइयों को मिटाता है।

100 साल तक जवान रहने का तरीका

ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए ओमेगा फैटी एसिड आवश्यक हैं।

सारे काम तेजी से करेगा दिमाग

अगर आपको हार्ट डिजीज या डायबिटीज का जरा भी खतरा सताता है तो छरमा का इस्तेमाल शुरू कर दें।

डायबिटीज और हार्ट डिजीज का इला

यह कंपाउंड कैंसर सेल्स को मारने की ताकत रखते हैं। इनके असर से इम्युनिटी भी बढ़ती है जो शरीर को किसी भी खतरनाक सेल्स से बचाती है

एंटी कैंसर की ताकत

देखा गया है कि इस तेल में हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और कैरोटेनोइड्स होते हैं जो लिवर की सेल्स को डैमेज से बचाते हैं।

फैटी लिवर से छुटकारा