इस मॉडल के लिए अब तक आ चुके हैं शादी के 20 हजार प्रपोजल
by sushma gupta,24jan24,igr
तस्वीर में आप जिस लड़की को देख पा रहे हैं, वह हर महीने लाखों रु की कमाई करती है. इसका नाम है लेक्सी लव और इसका काम है लोगों से बात करना, उनके अकेलेपन को दूर करना.
यह वास्तविक लड़की नहीं बल्कि AI मॉडल है जिसे फॉक्सी एआई नाम की कंपनी ने बनाया है.
यह मॉडल अपनी कंपनी को हर माह करीब 30000 डॉलर की कमाई करके देती है. नीली आंखें और कर्वी फिगर की वजह से पुरुष यूजर्स भी इसे बेहद पसंद करते हैं.
इसका काम है पुरुषों से बात कर उनके अकेलेपन को दूर करना और इसके लिए हजारों पुरुष खुशी खुशी अपनी कमाई में से पैसे देने के लिए राजी हो जाते हैं.
देखने में यह बिलकुल इंसानों जैसी ही लगती है इसलिए हर रोज इसके लिए ना जाने कितने शादी के प्रपोजल आते हैं.
कंपनी के अनुसार लेक्सी के लिए अब तक 20 हजार से ज्यादा शादी के प्रपोजल आ चुके हैं और लोग तो उन्हें गुजारिश करते हैं कि वह उन्हें उससे मिलवा दें.