ऐसे हैं बॉलीवुड
सुपर स्टार्स के लकी चार्म
आज हम आपको जिन बॉलीवुड के जिन एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लकी चार्म थोड़े से अजीबो-गरीब हैं.
सलमान अपने लकी चार्म के तौर पर हाथ में ब्रेसलेट पहनते हैं.
अमिताभ अपने हाथ में नीलम जड़ित अंगूठी धारण करते हैं. जिसे वह लकी मानते हैं.
विद्या बालन जब भी कहीं इवेंट में जाती हैं तब वह अपनी आंखों में पाकिस्तान में निर्मित हाशमी काजल लगाना नहीं भूलतीं.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ ऐसा कुछ पहनते तो नहीं लेकिन लक में विश्वास वह भी रखते हैं. शाहरुख़ खान 555 नंबर को खुद के लिए लकी मानते हैं.
दीपिका पादुकोण धर्म और आस्था में काफी यकीन रखती हैं इसलिए एक्ट्रेस अपनी हर फिल्म के रिलीज़ से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं.
दीपिका पादुकोण के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बीमारियों से बचने के लिए अपनी मां का दिया काला धागा अपने पैर में हमेशा बांध कर रखते हैं.