spot_img
Homecrime newsMumbai : ठाणे में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, पांच महिलाओं...

Mumbai : ठाणे में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, पांच महिलाओं समेत 95 शख्स हिरासत में

मुंबई : ठाणे जिले के घोड़बंदर इलाके के गायमुख में रविवार को एक रेव पार्टी पर छापा मारकर पांच महिलाओं समेत 95 युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार ड्रग माफियाओं के विरुद्ध जोरदार और कठोर कार्रवाई करेगी।

पुलिस के अनुसार पुलिस को गायमुख इलाके में रेव पार्टी के बारे में जानकारी मिली थी। इस पार्टी के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये एक-एक हजार रुपये इंट्री फीस ली गई थी। इस पार्टी में 19 से 20 साल के युवा शामिल थे। उन्होंने ड्रग्स और शराब का सेवन किया और साथ ही जोर-शोर से गाना-बजाना भी हुआ। पुलिस ने रविवार को छापा मारकर 200 ग्राम गांजा, 70 ग्राम हशीश, 0.40 ग्राम एलएसडी और एक्स्टसी गोलियां जब्त की।

अपराध जांच विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंजाबराव उगले ने कहा कि हमने 90 पुरुषों और 5 महिलाओं को हिरासत में लिया है। उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए युवक ठाणे, मीरा रोड, पालघर, कल्याण, डोंबिवली और नवी मुंबई के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने भी पुलिस को नशीले पदार्थों के विरुद्ध मुहिम तेज करके महाराष्ट्र को ड्रग मुक्त बनाने का निर्देश दिया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर