Tooltip
झाड़ू का निरादर करने से आप देंगे मुसीबतों को न्योता
साधारण सी दिखने वाली झाड़ू घर-परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
झाड़ू घर की गंदगी, धूल-मिट्टी साफ कर दरिद्रता बाहर करती है। शास्त्रों मे दरिद्रता को लक्ष्मीजी की बड़ी बहन ज्येष्ठा अलक्ष्मी कहा गया है।
दुकान हो, चाहें घर अथवा कार्यालय, झाड़ू के सही रख-रखाव एवं प्रयोग से अलक्ष्मी को दूरकर लक्ष्मीवान बना जा सकता है।
जब घर में झाड़ू का प्रयोग न हो, तब उसे नजरों के सामने से हटाकर रखना चाहिए।
ध्यान रहे झाड़ू पर जाने-अनजाने पैर नहीं लगने चाहिए।
झाड़ू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए।
ज्यादा पुरानी झाड़ू को घर में न रखें।
झाड़ू हमेशा साफ रखें।
अगर पुरानी झाड़ू बदलनी हो तो शनिवार को पुरानी झाड़ू बदलना शुभ माना जाता है।