ईशा गुप्तासे फिल्ममेकर्स ने की थी काम के बदले ये सब करने की डिमांड
by sushmagupta,india ground report
साल 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फिल्म 'जन्नत 2' से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी.
इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर इमरान हाशिमी थे जिनके साथ फिल्म में उन्होंने कई इंटिमेट सीन दिए.
इसी साल एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म 'राज 2' रिलीज हुई जो कमाई के मामले में अव्वल साबित हुई. इस फिल्म में भी उनके अपोजिट एक्टर इमरान हाशिमी थे.
लेकिन इन फिल्मों के बाद एक्ट्रेस का करियर कुछ ख़ास नहीं रहा. हालांकि उन्होंने इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया है.
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 2 बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि फिल्ममेकर्स ने बड़े प्रोजेक्ट्स में काम देने के बदले उनसे सेक्सुअल फेवर की डिमांड रखी थी, जिसे उन्होंने अस्वीकार्य कर दिया था.
ईशा गुप्ता कहती हैं कि इस वजह से उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर्स के नाम का कोई खुलासा नहीं किया था.