रिलीज के पहले दिन ही मुश्किल में फसती दिख रही 'आदिपुरुष '|
लंबे समय से चर्चा में रही यह फिल्म जब आखिरकार पर्दे पर आई तो ज्यादातर दर्शक फिल्म से निराश दिखे।
इस चित्रण को लेकर फिल्म कानूनी मुश्किल में भी फंस गई है। दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर याचिका दायर की गई है।
भगवान राम के किरदार के अलावा सीता और रावण के किरदारों पर भी आपत्ति जताई गई है।
फिल्म में भगवान हनुमान के "तेरे बाप की जलेगी" वाले संवाद के कारण सोशल मीडिया पर फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर और ओम राउत पर लोगों का गुस्सा नजर आ रहा है।
फिल्म में कई दृश्य और संवाद हैं जो दर्शकों के गले नहीं उतर रहे। सौम्य और सरल राम का चित्रण फिल्म में गुस्से से भरपूर है। सीता के कॉस्ट्यूम से भी दर्शक नाराज हैं।
राम के अलावा सीता, हनुमान और रावण का भी गलत चित्रण किया गया है। रावण को दाढ़ी के साथ दिखाना बिल्कुल गलत है
टीजर में सीता के वस्त्रों के अलावा हनुमान के शरीर पर चमड़े की बेल्ट लगाने पर निर्माताओं की खूब किरकिरी हुई थी।