BHIWANDI : भिवंडी में इमारत की लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौत

0
201

पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर शुरू की जांच

भिवंडी : भिवंडी के मिल्लत नगर इलाके में एक इमारत की लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी है। लिफ्ट गिरने के इस मामले में निजामपुर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लिफ्ट गिरने की घटना भिवंडी के मिल्लत नगर इलाके में एक नवनिर्मित इमारत में काम के दौरान हुई है,जिसमें ओम प्रकाश गौतम 39 वर्ष, उत्तर प्रदेश निवासी और नेपाल निवासी जलालुद्दीन खान उर्फ ​​लिम्बु 25 वर्ष नामक दो लोगों की दुर्भाग्य से लिफ्ट दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस मामले में निजामपुर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्लत नगर क्षेत्र में एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा था,जहां मृतक ओम प्रकाश, जलाल उर्फ लिम्बु काम करते थे। रोज की तरह वह मंगलवार की रात काम खत्म कर बिल्डिंग में पहुंचे थे,जिसके बाद उन्होंने चौकीदार सत्तार मकबूल शेख से कपड़े सुखाने और लिफ्ट का बटन चालू रखने को कहा और दोनों रात में बिल्डिंग की लिफ्ट से ऊपरी मंजिल पर जा रहे थे कि अचानक लिफ्ट गिर गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

लिफ्ट गिरने की तेज आवाज सुनकर चौकीदार पहुंचा
लिफ्ट गिरने की तेज आवाज के साथ ही चौकीदार सत्तार लिफ्ट के पास पहुंचा तो दोनों घायलों को खून से लथपथ देखकर डर गया और बिल्डिंग के नीचे आ गया तभी इमारत के नीचे खड़े मोहम्मद रफीक भट्टी, आरिफ मुहम्मद आरिफ इदरीस मोमिन, भवन के श्रमिक ठेकेदार को इमारत की लिफ्ट गिरने की घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे लोग मौके पर पहुंच गए।आरिफ ने पूर्व नगरसेवक महबूबूररहमान उर्फ बबलू भाई को फोन कर मदद के लिए गुहार लगाई और एंबुलेंस भेजने को कहा। बाद एंबुलेंस में घायलों को तुरंत इलाज के लिए शहर के स्वर्गीय इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने ओम प्रकाश और जलालुद्दीन की जांच कर इलाज से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में निजामपुरा पुलिस ने आकस्मिक मृत का मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वीआर पाटिल द्वारा की जा रही है।