India Ground Report

11 members oath : महाराष्ट्र विधान परिषद के नवनिर्वाचित 11 सदस्यों ने ली शपथ

मुंबई:(11 members oath) महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) के नवनिर्वाचित 11 सदस्यों ने रविवार को सदन की सदस्यता की शपथ ली। विधान भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में भाजपा के पांच, शिवसेना के दो, राकांपा के दो, कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के एक-एक सदस्य शामिल हैं।

नवनिर्वाचित 11 सदस्यों में भाजपा की पंकजा मुंडे, योगेश टिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके एवं सदाभाऊ खोत, शिवसेना की भावना गवली, कृपाल तुमाने, राकांपा के शिवाजी गर्जे, राजेश विटेकर, कांग्रेस की प्रज्ञा सातव और शिवसेना (UBT) के मिलिंद नार्वेकर शामिल हैं।

Exit mobile version