India Ground Report

रविवार को गोरेगांव में आदित्य ठाकरे की सभा

मुंबई(Mumbai): शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख के गांव में लोकप्रिय ‘शिवगर्जन’ सभा से शुरू होकर अब महाराष्ट्र में पूरे राज्य में फैलेगा। शिवसेना नेता और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की ‘शिवगर्जन’ सभा रविवार को गोरेगांव में होगी और बताया जा रहा है कि इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। शिंदे समूह ने शिवसेना का नाम और धनुष और तीर का प्रतीक हासिल कर लिया है और यह बैठक उसी पृष्ठभूमि में आयोजित की जाएगी। दूसरी ओर बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना वफादारों के दिमाग में है। लिहाजा अब उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि वह जनता की अदालत में जाएंगे। इसके अनुसार ‘शिवगर्जन’ सभाएं भी आयोजित की जा रही हैं। इसके अनुसार 12 मार्च रविवार को शाम को गोरेगांव पूर्व स्थित छत्रपति संभाजी मैदान में यह ‘शिवगर्जन’ सभा आयोजित की गई है। गोरेगांव, दिंडोशी और जोगेश्वरी मंडल के शिवसेना मंडल प्रमुख विधायक सुनील प्रभु ने प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। शिवसेना ने कहा कि इस बैठक की तैयारियां चल रही हैं।

Exit mobile version