
सोनिया गांधी से मिलने गंगा राम अस्पताल पहुंचे राहुल
नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार रात सर गंगा राम अस्पताल में अपनी मां और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक राहुल के रात भर अस्पताल में ही रुकने की संभावना है।
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण सोनिया गांधी को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा 13 जून को अस्पताल में अपनी मां से मिलने गए थे।
सूत्रों के अनुसार प्रियंका ही सोनिया गांधी के साथ अस्पताल में रह रही थीं क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा था।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत