
बावरे मन की कहानी

रूबी अहलूवालिया
‘मन बावरा’ जैसे कि आपको समझ आया ही होगा कि ये कहानी है मेरे बावरे मन की। वो मन जो मेरे व्यक्तित्व की पहचान है, वो मन जो मेरे अस्तित्व की परिभाषा है।इसी बावरे मन की वज़ह से ही तो मैं अपने जीवन के कुछ पलों में पूर्ण रूप से जी पाई हूँ। इन पलों के बारे में आज भी सोचती हूँ तो मेरा तन जैसे ख़ुशी से झूम उठता है।
मन तो हमेशा ही बावरेपन के लिए जाना जाता है। मुझे लगता है कि हमारी रूह हमारे मन में ही बसती है। ज़िंदगी को अग़र उसकी रूहानियत में जीना है तो मन की सुनते हुए ही जी लेना चाहिए।पर समाज के अपने नियम हैं, अपने क़ायदे हैं, जिनका लक्ष्य ही है इस बावरे मन को संयम में रखना।
अपनी ज़िंदगी में काफ़ी समय तक मैंने सिर्फ़ अपने मन की ही सुनी और अपने मन की ही करी। फिर ना जान ए क्यूँ और कैसे एक ख़ास मोड़ पर आकर मन ने अपना विश्वास खो दिया। मैं ज़िंदगी के मेले में नियमों से निर्धारित होने लगी। जीवन बोझ सा लगने लगा और उसके मायने मेरे लिए गुम हो गए। वहीं से शुरू हुआ बीमारी का सफ़र जिसने आख़िरकार कैन्सर का रूप ले लिया।
अपने मन की ना सुनना और ना करना इससे बड़ा क्या धोखा कर सकते हैं हम अपने आप से?
मैंने क्यूँ किया यह धोखा अपने आपसे? कैसे इस बंधे हुए मन ने अंदर ही अंदर मेरे शरीर के सम्पूर्ण विज्ञान को बदल दिया और उसकी संरचना में व्याधि उत्पन्न कर कैन्सर की बीमारी को जन्म दे दिया ।
क्या हुआ मेरे साथ और कैसे मैंने अपने खोए हुए मन को वापिस खोज कर उसके बावरेपन में ही अपने कैन्सर का सही इलाज को तलाशा? कैसे मैंने यह समझा कि मन की बावरियत ही तो ज़िंदगी है और कैसे हम सभी अपने आपको खुद ही के ही बनाए हुए गढ्ढों में से उबार सकते हैं, कैसे अपने घावों को भर सकते हैं और कैसे हम अपने मन के बावरेपन में अपनी ज़िंदगी के मायने खोज सकते हैं?
बस इतनी सी ही कहानी है जो मैं ‘मन बावरा’ के माध्यम से आप सभी लोगों से साझा करना चाहती हूँ।